मेलबर्न की ‘ड्राप इन’ पिच के मिज़ाज पर कयास
जिस पिच पर बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है, वह पिच विवादित रही है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की इस पिच को एशेज सीरीज के दौरान आईसीसी ने खराब करार दिया था.
मैच से ठीक पहले इस पिच के बारे में काफी कयास लगाए जा रहे हैं. सवाल उठा है कि क्या ये क्रिकेट पिच खेलने लायक है भी या नहीं.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क टेस्ट मैच की पिच को हैरान करने वाला मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा की टीम ने पिच क्यूरेटर को पिच पर हल्की घास छोड़ने के लिए कहा है, ताकि भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक उछाल भरी पिच तैयार की जा सके. वैसे दूसरे टेस्ट मैच की पिच का भी कुछ यही मिज़ाज था, जिसके कारण टीम इंडिया को 146 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था.
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर का कहना है पिच का मिज़ाज देखते हुए टीम इंडिया को उमेश यादव की जगह रविचंद्रन आश्विन को जगह देनी होगी. साथ ही केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को लाना ठीक रहेगा.
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के मुताबिक नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनरों में से एक हैं. मगर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया उपमहाद्वीप के बाहर किसी स्पिनर को इतने विकेट दे, ये सही नहीं है. मेलबर्न टेस्ट मैच में लियोन को विकेट देने से भारत को बचना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइक हसी की राय है कि अगले टेस्ट मैच के हालात दूसरे टेस्ट से बहुत अलग होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए भारत को ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को अंतिम ग्यारह में जगह देनी चाहिए, ताकि टीम को एक बेहतर संतुलन मिल सके.