पर्थ टेस्टः भारत 146 रन से पराजित, सीरीज़ अब 1-1 से बराबर
गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है.
आज भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका.
मध्य क्रम में रहाणे और पंत ने भारतीय पारी को संभालने की कुछ कोशिश जरूर की. दोनों बल्लेबाजों ने सर्वाधिक 30-30 रनों का योगदान दिया.
भारत की दूसरी पारी में निचला क्रम बहुत सस्ते में निपट गया. निचले क्रम के बल्लेबाजों को वापिस जाने की इस कदर जल्दी थी कि आखिरी चार विकेट सिर्फ तीन रन जोड़ सके.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए थे, बदले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे.
इस तरह वह पहली पारी के आधार पर 42 रनों से पीछे रह गई थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने संभलकर खेलते हुए 243 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 286 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 140 रन पर ढेर हो गई.
नाथन लियोन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. लियोन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
इस सीरीज का अगला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा.