ऑस्ट्रेलियाई ओपन : जोकोविच और नडाल के बीच फाइनल आज


Australian Open 2019 Rafael Nadal vs Novak Djokovic Final

 

सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच और स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के बीच आज ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल खेला जाएगा. दुनिया के इन दो शीर्ष खिलाड़ियों के नाम पर कुल 31 ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज हैं और दोनों कल अपने खिताबों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे.

जोकोविच अगर जीत दर्ज करते हैं जो वो रिकार्ड सातवीं बार नोर्मन ब्रूक्स ट्राफी को अपने हाथों में थामेंगे. जबकि 32 साल के नडाल अगर 2009 के बाद मेलबर्न पार्क में दोबारा खिताब जीतते हैं, तो ओपन युग में सभी चार ग्रैंडस्लैम को कम से कम दो-दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

जोकोविच और नडाल के बीच यहां 53वां मुकाबला होगा. जबकि ये दोनों खिलाड़ी आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने सामने होंगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में जोकोविच ने 27 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं नडाल ने 25 मैचों में बाजी मारी.

ग्रैंडस्लैम फाइनल में हालांकि नडाल का पलड़ा भारी है जहां उन्होंने चार जीत दर्ज की जबकि तीन बार जोकोविच के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी. नडाल हालांकि जोकोविच के खिलाफ पिछले तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल जीतने में सफल रहे हैं. ग्रैंडस्लैम में सभी तरह के मुकाबलों में नडाल का जोकोविच पर पलड़ा भारी रहा है जहां उन्होंने नौ मैचों में जीत दर्ज की जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

दोनों के बीच आस्ट्रेलिया ओपन में खेला गया पिछला फाइनल 2012 में रिकार्ड पांच घंटे और 53 मिनट चला था. यह ग्रैंडस्लैम इतिहास का सबसे लंबा और कुछ लोगों की माने को सबसे शानदार फाइनल था.

नोवाक जोकोविच यदि मुकाबला जीतने में कामयाब होते हैं जो वह रेकॉर्ड सातवीं बार नोर्मन ब्रूक्स ट्रोफी को थामेंगे. वहीं, स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के करियर का यह 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा.


खेल-कूद