2022 एशियाई खेल में हो सकती है क्रिकेट की वापसी


cricket set to return in 2022 asian games

  Twitter

क्रिकेट को हांगझू एशियाई खेल 2022 के खेल कार्यक्रम में शामिल किया गया है. जिसके बाद क्रिकेट की इन महाद्वीपीय खेलों में वापसी हो सकती है.

‘इनसाइडदगेम्स.बिज’ खेल वेबसाइट के अनुसार एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) की आम सभा की बैठक में यह फैसला लिया गया.

क्रिकेट को साल 2010 और 2014 एशियाई खेलों में जगह मिली थी. लेकिन 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित एशियाई खेल में इसे शामिल नहीं किया गया था.

साल 2010 में ग्वांग्झू और 2014 में इंचियोन खेलों की तरह 2022 में भी क्रिकेट के टी-20 प्रारूप को शामिल किया जा सकता है.

भारत इससे पहले टीम के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता से बाहर रह चुका है.

एशियाई खेलों के अगले टूर्नामेंट के आयोजन में अब भी काफी समय है और ऐसे में भारतीय टीम के प्रतिनिधित्व पर चर्चा करने के लिए बीसीसीआई को काफी समय मिलेगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘2022 एशियाई खेलों के लिए अभी काफी समय है. समय आने पर हम चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे.’’

क्रिकेट को 2022 खेलों में जगह देना उम्मीद के मुताबिक है क्योंकि ओसीए के मानद उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने उपयुक्त स्थल चुनने के लिए पिछले महीने हांगझू का दौरा किया था.

साल 2014 में श्रीलंका ने पुरुष वर्ग और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. साल 2010 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने बाजी मारी थी.

राष्ट्रमंडल खेल 1998 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था. तब भारत ने भी अपनी टीम भेजी थी. शान पोलाक की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने स्टीव वा की कप्तानी वाली आस्ट्रेलियाई टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता था.

ओसीए की बैठक में ऑस्ट्रेलिया सहित ओसियाना देशों को 2022 एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है.


खेल-कूद