पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का BCCI अध्यक्ष बनना लगभग तय
Twitter
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारत की ओर से सबसे सफल कप्तानों में शामिल सौरव गांगुली बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर बृजेश पटेल को अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन गांगुली के नाम सामने आने के बाद वह इस रेस में पीछे हो गए हैं.
वहीं केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह नए सचिव हो सकते हैं, जबकि अरुण धूमल का कोषाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है.
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की आज आखरी तारीख है लेकिन इस बात की अब कम ही संभावना लग रही है कि चुनाव होंगे. ऐसे में गांगुली, शाह और धूमल के निर्विरोध चुने जा सकते हैं क्योंकि अब 23 अक्टूबर को बीसीसीआई की ऐनुअल जनरल मीटिंग में होने वाले चुनाव की संभावना नहीं है.
67 साल के बृजेश पटेल ने भारत की और से 21 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट, 311 वनडे खेल हैं और उनके पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है.
गांगुली फिलहाल बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) के अध्यक्ष हैं. हाल ही में गांगुली को दूसरी बार सीएबी का अध्यक्ष चुना गया था. हालांकि गांगुली सिर्फ सितंबर 2020 तक बोर्ड के नए अध्यक्ष रहेंगे क्योंकि बीसीसीआई के नए संविधान के तहत उन्हें ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ से गुजरना होगा.
बीसीसीआई का अपेक्स काउंसिल 9 सदस्यों का है. इनमें प्रेजिडेंट, वाइस-प्रेजिडेंट, सेक्रेटरी, कोषाध्यक्ष, जॉइंट-सेक्रेटरी, क्रिकेटर्स असोसिएशन का एक पुरुष प्रतिनिधि, एक महिला प्रतिनिधि, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का एक प्रतिनिधि और केंद्र सरकार का एक प्रतिधिनि (CAG) शामिल है.
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने श्रीनिवासन के साथ मिलकर इन पदों पर नियुक्ति में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय अगले महीने लिया जाएगा.