विश्व कप हॉकी : नीदरलैंड ने मलेशिया को 7-0 से हराया
हॉकी विश्वकप का रोमांच जारी है. आज हुए दो मैचों में जहां एक ओर नीदरलैंड ने मलेशिया को 7-0 से रौंद दिया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के हाथ निराशा लगी.
बात करते हैं ग्रुप डी के पहले मैच की, भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आज नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने धमाकेदार आगाज किया.
नीदरलैंड की इस बड़ी जीत के हीरो रहे जेरन हट्जबर्गर. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लगाई. इस दौरान पांच फील्ड गोल रहे जबकि दो गोल पेनाल्टी कार्नर से आये.
उधर पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम जीत का स्वाद चखने में सफल नहीं हो सकी. चार बार के विश्व चैंपियन पाकिस्तान को जर्मनी ने 1-0 से धूल चटा दी. छठवीं रैंक जर्मनी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
काफी मुश्किलों के बाद पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में शामिल हो पाया है. हालांकि अगर फील्ड प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जमकर संघर्ष किया.
अब कल का मैच काफी रोमांचक होने वाला है. जब सबकी निगाहें मेजबान भारत पर होगीं जहां उसका मुकाबला बेल्जियम से होगा. हालांकि बेल्जियम अपेक्षाकृत मजबूत टीम मानी जा रही है, लेकिन हाल-फिलहाल भारतीय टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.