मोहाली वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया


india australia mohali 4th one day score

 

मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 358 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर पांच मैचों की इस सीरीज का चौथा मैच अपने नाम कर लिया. अब सीरीज में दोनों ही टीमें दो-दो मैच जीत कर बराबरी पर है.

एक समय मुश्किल लगने वाले लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी ने संभव कर दिखाया.

दूसरी ओर भारत की खराब फील्डिंग की वजह से टीम ने विकेट लेने के कई मौके गंवाए. 12 रन पर दो विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख्वाजा और हैड्सकॉम्ब ने तीसरे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी की.

टीम का हौसला बढ़ ही रहा था कि ख्वाजा 91 रन बनाकर कुलदीप यादव को कैच थमा बैठे. हैड्सकॉम्ब ने 92 गेंद में अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे मैक्सवेल 23 रन बनाकर चलते बने. हैड्सकॉम्ब 117 रन बनाकर विराट कोहली को कैच दे बैठे. उन्होंने 105 गेंद में 117 रन बनाए.

इसके बाद एस्टन टर्नर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुए. हैड्सकॉम्ब के आउट होने के बाद उन्होंने मैच की कमान संभाली. उन्होंने 43 गेंदो में 84 रन की धुआंधार पारी खेली और नाबाद रहे.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

शिखर धवन ने 115 गेंदों पर शानदार 143 रनों की पारी खेली. धवन ने अपनी पारी में 18 चौके और 3 छक्के लगाए.

ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता रोहित शर्मा के विकेट से मिली. रोहित शर्मा ने 96 रन बनाए और शतक पूरा करने से महज चार रन से चूक गए.

दोनों ने पहले विकट के लिए 193 रन की साझेदारी की. यह शिखर के वनडे करियर का 16वां शतक है.

शिखर धवन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए. हालांकि उनका बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया और वो 7 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36 और विजय शंकर ने 14 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली.

पहले दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने हार के बाद तीसरे वनडे में शानदार वापसी की और भारत को 32 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की इस सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था.


खेल-कूद