सिडनी वनडे के लिए तैयार भारत और आस्ट्रेलिया


India and Australia ready for Sydney One Day

 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कल सिडनी में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद जहां एक तरफ भारत के इरादे बुलंद हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टेस्ट सीरीज की हार को भुलाना चाहेगी.

हालांकि भारत के लिहाज से यह वनडे सीरीज इस साल इंग्लैण्ड में होने वाले विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेने का भी अच्छा मौका है. भारत को विश्व कप से पहले कुल 13 वनडे मैच खेलने हैं और उसके पास ये मौका होगा कि वह विश्व कप से पहले अपनी अंतिम ग्यारह को लेकर कायम अनिश्चितता को दूर कर ले.

वैसे, मैच से पहले ही रोहित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए यह स्पष्ट किया है कि जो अंतिम ग्यारह इस सीरीज में खेलेगी, लगभग वही विश्व कप में भी दिखाई देगी. उनके अनुसार, टीम में बस एक या दो बदलाव होंगे.

बीते समय में भारत के लिए एम एस धोनी का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है. पिछले 20 वनडे मैचों में वे महज 275 रन बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है. इस सीरीज में धोनी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी. विश्व कप में खेली जाने वाली टीम को लेकर कुछ अनिश्चितता चीफ सलेक्टर एम एस के प्रसाद के उस बयान ने भी बढ़ा दी है जिसमें उन्होंने ऋषभ पन्त के विश्व कप की संभावित टीम का हिस्सा होने की बात कही है.

हालांकि मध्य क्रम में अंबाती रायडू, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक का स्थान पक्का माना जा रहा है, लेकिन हालिया समय में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन पर जरुरत से ज्यादा निर्भरता के चलते मध्य क्रम को ज्यादा आजमाया नहीं जा सका है.

गेंदबाजी में भी भारत के सामने सही संयोजन उतारने की चुनौती है. उसे तय करना होगा कि वह कुलदीप यादव और प्रशांत चहल के रूप में दो स्पिनरों के साथ उतरेगा या नहीं. जसप्रीत बुमराह मौजूदा वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन चोटिल होने की स्थिति में भारत के सामने उनका सही विकल्प चुनने की भी चुनौती होगी.

ये देखना होगा कि सिडनी वनडे में भारत मुहम्मद शमी, खलील अहमद या उमेश यादव में से किसे खिलाता है. वहीं एक टीवी शो पर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के चलते आलराउंडर हार्दिक पंड्या के सिडनी वनडे मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है.

सिडनी वनडे का आकर्षण इस बात को लेकर भी है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम 1986 में पहने जाने वाली अपनी उसी पुरानी जर्सी में खेलते हुए नज़र आएगी जिसे वह 1980 के दशक में पहना करती थी.

कुल मिलाकर, सिडनी वनडे मैच पर कई वजहों से क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि पिछले कई साल से ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है. इसका बहुत बड़ा कारण डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ है. ये दोनों ही खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में एक साल का प्रतिबन्ध झेल रहे हैं. वनडे में भी यह आस्ट्रेलिया को मजबूती प्रदान करते थे.


खेल-कूद