विशाखापट्नम टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराया
Twitter
विशाखापट्नम में खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 127 रन चाहिए थे जो उसने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर बना लिए. हालांकि उसने अंतिम गेंद पर यह लक्ष्य हासिल किया.
अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 14 रन की जरुरत थी. अंतिम दो गेंदों पर उसे जीत के लिए 6 रन बनाने थे और तब तक लग रहा था कि भारत यह मैच जीत जाएगा, लेकिन अंत में बाजी ऑस्ट्रेलिया के नाम रही.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 56, डी आर्की शॉर्ट ने 37 और अपना पहला मैच खेल रहे पीटर हैंड्सकोंब ने 13 रन बनाए. पैट कमिंस और झाए रिचर्डसन ने नाबाद रहते हुए सात-सात रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और युजवेंद्र चहल तथा क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिए.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. भारतीय टीम के शुरूआती पांच विकेट सिर्फ 94 रन के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद भारत के विकेट छोटे-छोटे अन्तराल के बाद गिरते चले गए . नतीजतन, वह महज 127 का लक्ष्य ही ऑस्ट्रेलिया के सामने रख सका. भारत की ओर से के एल राहुल ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाए.