सिडनी वनडे : भारत को जीतने के लिए 289 रन का लक्ष्य


india vs australia odi cricket match score

 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में पांच विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए. भारत के सामने जीत के लिए 289 रन का लक्ष्य है.

आज ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और वो 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 41 रन ही बना पाई थी. लेकिन इसके बाद आए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. पीटर हैंड्सकोंब ने 73, उस्मान ख्वाजा ने 59 जबकि शान मार्श ने 54 रन की पारी खेली. मार्कस स्टोनिस ने भी नाबाद 47 रन बनाए.

आज मैच में, भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट चटकाए.

इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं. टीम में हार्दिक पंड्या की जगह रवींद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है.

दोनों खिलाड़ियों ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी. इस विवाद में जांच पूरी होने तक हार्दिक पंड्या और के एल राहुल को निलंबित कर दिया गया है.

वनडे सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल तीन मैच खेले जाएंगें.


खेल-कूद