मेलबर्न टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाया बड़ा स्कोर


india vs australia third test match cricket score

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत ने 443 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 8 रन बनाए. आरोन फिंच और मार्कस हैरिस ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले बेल्लबाजी करने उतरे हैं.

भारत ने अपनी पहली पारी 443 रन पर घोषित की. भारत ने 169.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाए. पहली पारी में भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 106, कोहली ने 82, रोहित ने नाबाद 63 रन बनाए. इसके अलावा रहाणे और पंत ने भी जरूरी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कमिंस ने 3 और स्टार्क ने 2 विकेट लिए. वहीं जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने 1-1 विकेट लिया.

इससे पहले आज विराट और पुजारा ने खेल की शुरुआत करते हुए एक बेहतरीन साझेदारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही कप्तान विराट कोहली भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. कोहली के नाम पर साल 2018 में विदेशी धरती पर 1138 रन दर्ज हो गये हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ के 2002 में बनाये गए 1137 रन के रिकार्ड को तोड़ दिया है. वहीं पुजारा ने मैच में अपना 17वां टेस्ट शतक जड़ा.

दोनों ही टीमें सीरीज का एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. इस मैच में भारत की ओर से मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी ओपनिंग कर रहे हैं. मयंक अग्रवाल इसी मैच से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी कर रहे हैं. भारत तीन तेज गेंदबाजों मुहम्मद शमी, ईशांत शर्मा कर जसप्रीत बुमराह और एक स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ खेल रहा है. वहीं रोहित शर्मा को भी बतौर बल्लेबाज अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है. इस टेस्ट के लिए दोनों टीम की अंतिम ग्यारह इस तरह है:

भारत

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (विकेटकीपर, कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड


खेल-कूद