पांचवा वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 253 रन का लक्ष्य


India vs new zealand fifth ODI score Dhoni back

 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में  252 रन बनाए. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 253 रन चाहिए.

अंबाती रायडू ने भारत की तरफ सर्वाधिक 90 रन बनाये जबकि हार्दिक पंड्या और विजय शंकर ने 45-45 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 35 रन देकर चार और ट्रेंट बोल्ट ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए.

पांच मैचों की सीरीज पर भारतीय टीम 3-1 से पहले ही कब्जा कर चुकी है. वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेल जा रहे आखिरी मैच को जीतकर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश करेगा.

इस मैच के लिए भारत की ओर से टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है, जिन्होंने दिनेश कार्तिक की जगह टीम में वापसी की है. इसके अलावा, खलील अहमद और कुलदीप यादव को आज के मैच में आराम दिया गया है. उनकी जगह मोहम्मद शमी और विजय शंकर की टीम में वापसी हुई है.

पांचवे वनडे के लिए अंतिम ग्यारह-

भारत: रोहित शर्मा (कैप्टन), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), हेनरी निकोल्स, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), जेम्स नीसम, मिशेल सैंटनर, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉड एस्ले, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट


खेल-कूद