वेस्टइंडीज के खिलाफ वाइटवाश करने के इरादे से उतरेगा भारत


india vs windies third and last one day to be played

  Twitter

वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज का आखरी मैच गुयाना में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त को बनाए हुए हैं.

पहले मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली नहीं था लेकिन दूसरे मैच में विराट कोहली और उनकी टीम ने पूरी तरह से दबादबा बनाए रखा. मैच के बीच हुई बारिश के कारण मैच के नतीजे के लिए डकवर्थ लुईस का सहारा लिया गया.

भारत बल्लेबाजी क्रम में संभवत: अधिक बदलाव नहीं करेगा लेकिन गेंदबाजों में नए संयोजन को आजमाया जा सकता है.

मध्यक्रम में जूझ रहे ऋषभ पंत की जगह अगर अंतिम एकादश में लोकेश राहुल को मौका मिलता है तो यह हैरानी भरा फैसला नहीं होगा. दिल्ली का यह युवा बल्लेबाज पहले दो मैचों में शून्य और चार रन की पारियां ही खेल पाया था.

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी को हालांकि आराम दिए जाने की संभावना नहीं है.

संभावना है कि युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की जगह लेग स्पिनर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है. दीपक चाहर को भी अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है और इसके लिए रविंद्र जडेजा को आराम दिया जा सकता है.

छोटे प्रारूप में दमदार माना जाने वाला वेस्टइंडीज अब तक एकजुट प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है और टीम अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार नहीं खेल पाई है.

कीरोन पोलार्ड और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट से टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद है.

वेस्टइंडीज की टीम अगर मंगलवार को जीत दर्ज करने में सफल रही तो एकदिवसीय और टेस्ट श्रृंखला से पूर्व उसका मनोबल बढ़ेगा.


खेल-कूद