अजलन शाह कप में साबित करने का अंतिम मौका: उप कप्तान


Last chance to present himself in the Sultan Azlan Shah Cup: Surendra Kumar

  Twitter

भारतीय पुरूष हाकी टीम के उप कप्तान सुरेंदर कुमार ने बुधवार को कहा कि 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से पहले आगामी सुल्तान अजलन शाह कप युवाओं के लिए खुद को आजमाने का अच्छा मौका होगा.

भारत 28वें सुल्तन अजलन शाह कप में युवा टीम को उतारेगा जिसमें हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकांत शर्मा, सुमित कुमार (जूनियर), गुरिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह और गुरजंत सिंह शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने सीनियर टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद अपार संभावनायें दिखायी हैं.

सुरेंदर ने कहा, ‘‘सुल्तान अजलन शाह कप हमेशा ही युवाओं के लिए अच्छा मंच रहा है जिससे वे देख सकते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से कैसे अनुकूलित हो सकते हैं. हमें इस साल जो 2020 ओलंपिक खेलों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलने हैं, उससे पहले इस टूर्नामेंट में खेलकर उनके अनुभव में बढ़ोतरी होगी. ’’

टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के शिविर में अभ्यास में जुटी है. उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने एफआईएच चैम्पियंस ट्राफी और 2018 पुरूष विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. हम उनसे ऐसी परिस्थितियों में नियमित रूप से दबाव झेलने के बारे में बात कर रहे हैं जब हम एक या दो गोल से पिछड़ रहे हों. उनका अच्छा प्रदर्शन हमारी टीम के लिये फायदेमंद साबित होगा जो तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिए अहम होगा. ’’

23 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है लेकिन हम फाइनल के बारे में सोचकर इस टूर्नामेंट में नहीं जा रहे. हम एक एक कदम आगे बढ़ेंगे. हमारा पहला मैच जापान से है और फिर कोरिया से. अच्छी शुरूआत करना अहम है. ’’


खेल-कूद