मेगन रेपिनो, एक शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन व्यक्तित्व की धनी महिला
ट्विटर
मेगन रेपिनो ने फ्रांस के साथ हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने दो गोल का जश्न जिस तरह से मनाया वो उनकी तरह ही अनोखा था. उनके शब्द, मैदान में उनके तरीके, उनके खूबसूरत गुलाबी बैंगनी बाल उन्हें अनोखा व्यक्तित्व प्रदान करते हैं.
गोल करने के बाद हवा में उठे उनके दोनों हाथ ‘ग्लेडिएटर’ के रसेल क्रो की याद ताजा कर रहे थे. इस दौरान उनकी तारीफ में कई तरह की चीजें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं.
मेगन के बारे में उनकी टीम के कोच जिल एलिस कहते हैं, “वो निश्चित तौर पर एक बड़ा व्यक्तित्व हैं, चाहे वो मैदान में हो या मैदान के बाहर, और मुझे लगता है कि उन्होंने ये पूरी ईमानदारी से कमाया है.”
इस क्वार्टर फाइनल मैच में अमेरिका ने मेजबान फ्रांस को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके साथ ही अमेरिका सेमीफाइनल में पहुंच चुका है, जहां उसका मुकाबला इंग्लैंड के साथ होगा.
अगर वे सात जुलाई को होने वाला फाइनल मैच जीत गए तो ये अमेरिका की लगातार दूसरी जीत होगी. और कुल मिलाकर चौथी जीत होगी.
इस टूर्नामेंट में अमेरिकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. थाइलैंड के साथ हुए पहले मैच में ही उसने 13-0 से जीत दर्ज करते हुए जबरदस्त आगाज किया था.
अगर इस दौरान किसी ने अमेरिकी चरित्र का प्रदर्शन किया तो वो मेगन ही थी.
उन्होंने इस विश्व कप में अब तक कुल पांच गोल किए हैं. उनकी साथी खिलाड़ी एलेक्स मॉर्गन ने भी पांच गोल किए हैं. 2007 में ब्राजील की मार्ता के बाद लगातार दो मैचों में दो गोल करने वाली वो पहली खिलाड़ी हैं.
मेगन बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने कहा था कि अगर टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है तो वे व्हाइट हाउस का निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगी.
हालांकि ये साक्षात्कार जनवरी में हुआ था, लेकिन जब इस पर ट्रंप का ध्यान गया तो उन्होंने इसकी प्रतिक्रिया में ट्वीट किया. उन्होंने कहा, “मेगन को हमारे देश, व्हाइट हाउस या झंडे का अपमान नहीं करना चाहिए, जबकि उनके और टीम के लिए बहुत कुछ किया गया है.”
इसी दौरान ट्रंप ने कहा था कि टीम हारे या जीते वे उसे व्हाइट हाउस में आमंत्रित करेंगे. इसके जवाब में मेगन ने कहा था कि वो अपने बयान पर कायम हैं.
मेगन के बारे में बात करते हुए एलिस ने कहा, “आप उनकी बातों या वे खुद को कैसे पेश करती हैं में इसे देख सकते हैं. वो बहुत अनुभवी और वाक्पटु व्यक्ति हैं. और मैं ये कहना चाहूंगा कि आज रात उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है वो उन्हें इसी दिशा में और आगे ले जाएगा.”
मेगन का प्रतिरोध कोई नया नहीं है, दो साल पहले वे राष्ट्रगान के दौरान घुटनों पर आ गई थी. बाद में उन्होंने बताया कि ऐसा नस्लीय असमानता का विरोध करने के लिए किया था.
उनके इस व्यवहार के जवाब में यूएस फुटबाल ने राष्ट्रगान के दौरान खड़े होना अनिवार्य कर दिया था. तब उन्होंने इसका पालन करने की बात कही थी. लेकिन फ्रांस में उन्होंने राष्ट्रगान नहीं गाया ना इस दौरान उन्होंने अपने छाती पर हाथ ही रखा.
विश्व कप जीत, ओलंपिक गोल्ड मेडल के साथ उन्होंने मैदान पर खुद को हर बार साबित किया है.
लंदन ओलंपिक के दौरान उन्होंने कार्नर किक से सीधा गोल दागा था. वे पुरुष या महिला किसी खिलाड़ी के तौर पर ऐसा करने वाली एक मात्र खिलाड़ी हैं.