सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने शमी
भारत के तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे नेपियर वनडे में इतिहास रच दिया है. शमी भारत की ओर से सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
शमी ने महज अपने 56 वें मैच में 100 विकेट पूरे किए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ओवर में मार्टिन गुप्टिल को आउट कर अपने वनडे करियर के 100 विकेट पूरे किए. साथ ही भारत की ओर से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के इरफ़ान पठान के नाम था जिन्होंने 59 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए थे.
वहीं इस लिस्ट में 65 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर ज़हीर खान, 67 मैचों के साथ चौथे नंबर पर अगरकर और 68 मैचों के साथ पांचवे नंबर पर जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं.
साल 2013 में पाकिस्तान की खिलाफ डेब्यू करने वाले इस खिलाडी ने वनडे में अभी तक 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 102 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत लगभग 26 और इकॉनमी रेट लगभग 6 रन प्रति ओवर का रहा है.
मुहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर अपने 6 ओवरों में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसकी बदौलत न्यूजीलैंड की पूरी टीम 157 पर ऑल आउट हो गई