हॉकी विश्व कप: पाकिस्तान मलेशिया के बीच मैच बराबरी पर छूटा
हॉकी विश्वकप में आज का दूसरा मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा. ग्रुप डी में पाकिस्तान और मलेशिया के बीच खेला गया यह मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा. चार बार की विश्व चैंपियन पाकिस्तान ने नॉक आउट दौर में प्रवेश पाने के लिए जबर्दस्त संघर्ष किया. लेकिन मलेशिया ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
मैच का पहला गोल पाकिस्तान की ओर से 51वें मिनट में तब हुआ, जब मोहम्मद अतीक ने गेंद को कब्जे में लेते हुए गोलपोस्ट में डाल दिया. मलेशिया की ओर से फैज़ल शारी ने पहला गोल किया.यह गोल पेनल्टी कॉर्नर की मदद से किया गया.
इस मैच में ड्रॉ के बाद पाकिस्तान और मलेशिया की टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अनिश्चितता बरकरार है. ग्रुप डी में इस समय जर्मनी सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर नीदरलैंड है.
इससे पहले आज जर्मनी और नीदरलैंड के बीच हुए मैच में जर्मनी ने नीदरलैंड को 4-1 से हराया था.
अंको के आधार पर पाकिस्तान और मलेशिया दोनों बराबरी पर हैं, लेकिन बेहतर गोल रेट के आधार पर पाकिस्तान आगे है. पाकिस्तान अपना पहला मैच जर्मनी के हाथों 1-0 से हारा था, जबकि मलेशिया को नीदरलैंड ने 7-0 से धूल चटाई थी.