पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतेहासिक जीत दर्ज की है.
अंतर्राष्ट्रीय
वनडे मैच सीरीज में यह पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की अब तक की पहली जीत है. इस
सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से अपने खाते में कर लिया है.
सीरीज के आखिरी मैच में डायना बेग और नशरा संधु ने तीन-तीन विकेट झटकते हुए पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई. इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 159 रन देकर सीरीज को चार विकेट से अपने पाले में कर लिया.
इस सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाते हुए 34 रन से जीत हासिल की थी. वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपनी पारी में 206 रन ही बना सकी थी.
बेहतरीन बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए पाकिस्तान की निदा दर और सिदरा अमीन ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम की जीत की उम्मीद कायम की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम को खेलने का मौका देते हुए टीम की डायना बेग, सना मीर और नशरा संधु ने अपनी आक्रमक गेंदबाजी से सबको चौंका दिया था.
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम इस वनडे सीरीज में अभूतपूर्व जीत दर्ज करते हुए अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.
अगर इस टीम का परफार्मेंस बरकार रहता है तो 2021 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप में इनको पक्के तौर पर शामिल माना जाएगा.
कुछ ही दिनों में महिला आईसीसी टी-20 होने वाला है. इस टी-20 विश्व कप में 26 फरवरी को पाकिस्तान की टीम का मुकाबला फिर से वेस्टइंडीज से होने वाला है.