पर्थ टेस्टः तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया को 175 रन की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 132 रन बनाए हैं. पहली पारी में 43 रनों की बढ़त मिली थी. अब कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया भारत से 175 रन आगे है.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा 41 और टीम के कप्तान टिम पेन 8 रन बनाकर नाबाद थे.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जस्प्रीत बुमराह ने झटका था. मार्कस हैरिस महज 20 रन पर बोल्ड हुए. वहीं मोहम्मद शमी ने शॉन मार्श को 5वें रन पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट किया. ईशांत शर्मा ने बल्लेबाज पीटर हैंडस्कोम्ब को 13 के स्कोर पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया.
वहीं भारत की पहली पारी 283 रन पर खत्म हुई. भारत ने अपना पहला विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गंवाया. रहाणे को 51 रन पर नाथन लाॉयन ने टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे ने 105 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का जड़े.
इसके बाद हनुमा विहारी और कोहली ने पारी संभाली. लेकिन, 20 रन बनाककर हनुमा आउट हो गए.
इसके बाद कोहली और पंत की साझेदारी ने स्कोर को 230 के पार पहुंचाया. इस पारी में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक भी बनाया. कोहली 123 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर पीटर हैंडस्कोम्ब के हाथों कैच आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 326 रनों का स्कोर खड़ा किया था.