रमीज राजा ने श्रीलंकाई क्रिकेटरों के पाकिस्तान दौरे से नाम वापस लेने की निंदा की


ramiz raja slams sri lankan cricketers for opting out from pak series

 

सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान में आगामी सीरीज से अपना नाम वापस ले लेने वाले 10 श्रीलंकाई क्रिकेटरों की भूतपूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने आलोचना की है. नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में लसिथ मंलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा जैसे दिग्गज श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल हैं.

रमीज राजा ने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता कि नाम वापस लेने वाले 10 खिलाड़ियों के फैसले को किस तरह देखा जाए. यह निराशाजनक है! और उनमें से कई फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं.”

मार्च 2009 में एक टेस्ट मैच के दौरान लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था. उसके बाद यह पहला मौका है जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में सीरीज खेलने जा रही है.

श्रीलंकाई टीम के 10 खिलाड़ियों के सीरीज से नाम वापस ले लेने के बाद पाकिस्तानी सरकार के एक मंत्री ने चौंकाने वाला दावा किया था. मंत्री ने कहा था कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के लिए भारत जिम्मेदार है.

पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा, “कमेंटेटरों ने मुझे बताया है कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धमकी दी है कि वे अगर पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस नहीं लेते हैं तो आईपीएल से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा. यह बहुत ही ओछी हरकत है और हमें इसकी निंदा करनी चाहिए.”

वहीं श्रीलंका के एक मंत्री हरीन फर्नांडो ने फवाद चौधरी के इस दावे को सिरे खारिज किया है. उन्होंने कहा कि 10 खिलाड़ियों ने यह फैसला पूरी तरह से 2009 की घटना के आधार पर लिया है.


खेल-कूद