‘सिक्स हिटर’ खेल बनता आधुनिक क्रिकेट


'Six Hitter' game becomes modern cricket

  Twitter

बीते साल में क्रिकेट अपने खेलने के तौर-तरीकों से लेकर अपने स्वरूप तक में बदला है. क्रिकेट के टी-20 जैसे छोटे प्रारूप ने एक नए युग को जन्म दिया है जहां अब डॉट बॉल्स की जगह छक्कों ने ले ली है.

बीते हफ्ते में टी-20 से लेकर एकदिवसीय प्रारूप में ऐसा बहुत कुछ देखने को मिला जिसकी खुद क्रिकेट प्रशंसकों ने भी उम्मीद नहीं की थी.

आयरलैंड के साथ खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम के 20 वर्ष के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई ने केवल 42 गेंदों में शतक जड़ा. ऐसा कर वे टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बने. हजरतुल्लाह जजई ने टी -20 की एक पारी में सबसे ज्यादा 16 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया.

इंग्लैण्ड और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भी कई अनोखे रिकॉर्ड बन रहे हैं. दोनों देशों के बीच खेले गए चौथे मैच में कुल 46 छक्के लगे जो किसी एकदिवसीय मैच में छक्कों की संख्या के लिहाज से रिकॉर्ड है. इसी सीरीज में वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए.

छोटे होते मैदानों और  बल्लेबाजों के खेलने की आक्रामक शैली ने आधुनिक क्रिकेट में हर लक्ष्य को संभव बना दिया है. दुनिया का हर बल्लेबाज सीमा रेखा से गेंद से पार करवाना चाहता है और ज्यादातर खिलाड़ी ऐसा बहुत आसानी से कर रहे हैं.

सबसे पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट में 400 रन साल 2005 में बने और  तबसे यह आंकड़ा 18 बार पार हो चुका है. एक दिवसीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक साल 2010 में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से आया था और उसके बाद से सात बल्लेबाज इस कारनामे को दोहरा चुके हैं. इसमें से तीन बार दोहरे शतक तो रोहित शर्मा ने ही बनाए हैं.

जाहिर है कि उनकी छक्के मारने की काबिलियत इसकी सबसे बड़ी वजह है. इन दिनों आधुनिक क्रिकेट में उन्हें सिक्स हिटर के रूप में जाना जाता है.

रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 201 मैचों में 215 छक्के हैं. इसका मतलब  रोहित ने हर 42 गेंद के बाद एक छक्का लगाया है.

छक्के मारने के मामले में भारत के खिलाफ बंगलुरु में टी-20 में शतकीय पारी खेलने वाले मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के बाद सबसे अच्छा है. मैक्सवेल ने हर 22वीं गेंद पर एक छक्का  लगाया है.

वहीं क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कहे चुके एबी डिविलियर्स ने हर 38 गेंदों के बाद छक्का लगाया है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का स्ट्राइक रेट सभी खिलाड़ियों से बेहतर है. अफरीदी ने हर 19वीं गेंद पर एक छक्का लगाया है.


खेल-कूद