टेनिस: सुमित नागल ने अर्जेंटीना में जीता एटीपी चैलेंजर खिताब


Sumit Nagal wins ATP Challenger title

  Twitter

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अर्जेंटीना के फाकुदो बोगनिस को सीधे सेटों में हराकर एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है. इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 54160 डॉलर है.

22 साल के नागल हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने बोगनिस को एक घंटा और 37 मिनट में 6-4, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

नागल के करियर का यह दूसरा एटीपी चैलेंजर खिताब है. इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था.

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने नागल को बधाई देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘सुमित नागल का शानदार प्रदर्शन. एटीपी ब्यूनस आयर्स चैलेंजर खिताब जीतने के लिए मैं उन्हें तहेदिल से बधाई देता हूं. सुमित नागल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 135 में जगह बनाएंगे.’’

प्रतिभावान युवा खिलाड़ी सुमित नागल ने 26 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 135वीं रैंकिंग हासिल की है.

नागल ने पिछले महीने ग्रैंडस्लैम में पदार्पण करते हुए अमेरिकी ओपन के पहले दौर में टेनिस की दुनिया के बादशाह माने जाने वाले रोजर फेडरर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं.


खेल-कूद