सुप्रीम कोर्ट ने हटाया श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबन्ध
Twitter
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबन्ध को हटा लिया.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि श्रीसंत को दी गई सजा अधिक है. बीसीसीआई को उनकी सजा पर फिर से विचार करना चाहिए.
हालांकि कोर्ट ने कहा कि उसके आदेश का श्रीसंत के खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही पर कोई असर नहीं होगा.
फिलहाल इस मामले में बीसीसीआई को तीन महीनों में फैसला लेना है. तब तक श्रीसंत नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल में हुई स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए स्पष्ट कहा कि श्रीसंत का यह कहना बिलकुल गलत है कि बीसीसीआई को उसे सजा देना का कोई अधिकार नहीं है. बीसीसीआई किसी भी मामले में क्रिकेटर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है.
फैसले के बाद श्रीसंत ने कहा “सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुझे एक बहुत बड़ी खुशी मिली है. इस फैसले से मुझे मेरा खोया सम्मान वापस पाने में मदद मिलेगी.
इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने श्रीसंत पर बीसीसीआई द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबन्ध को बरकरार रखा था. केरल हाई कोर्ट के इसी फैसले को श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
श्रीसंत के साथ राजस्थान रॉयल्स के ही अजित चंदेला, अंकित चवान पर भी प्रतिबन्ध लगाया था. साथ ही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया था.
श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट 53 वनडे और 10टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.