नागपुर वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराया


team india defeat australia in nagpur one day

 

नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 251 रन का लक्ष्य दिया था जिसे वह हासिल नहीं कर सकी. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टोइनिस ने सर्वाधिक 52 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह की अंतिम ओवरों में की गई शानदार गेंदबाजी ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बुमराह ने अपने कोटे के 10 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए.

इससे पहले भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 116 रनों का योगदान दिया. दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज विजय शंकर रहे, जिन्होंने 46 रनों का योगदान दिया.

आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. उसके गेंदबाजों ने ये फैसला सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारतीय टीम अपनी पूरी पारी के दौरान संघर्ष करती नजर आई. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे.

वहीं पहले वनडे में नाकाम रहे शिखर धवन भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 21 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार हुए. पिछले मैच के हीरो केदाव जाधव और महेंद्र सिंह धौनी भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. जहां जाधव ने 11 रन बनाए वहीं धोनी बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए.

विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था.

नागपुर वनडे में जीतकर इस तरह भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. तीसरा मैच 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा.


खेल-कूद