इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप से आठ विकेट दूर टीम इंडिया


 Team india eight wicket away from clean sweep

  Twitter

जमैका टेस्ट में वेस्ट इंडीज की टीम पर एक बार फिर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी चार विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर घोषित की और मेजबान टीम को 468 रन का लक्ष्य दिया.

468 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज  की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे एक बार फिर लाचार नजर आई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बना चुकी है.

फिलहाल क्रीज पर शमराह ब्रूक्स (4*) और डैरेन ब्रावो (18*) नाबाद हैं. इंडीज की टीम लक्ष्य से अभी भी 423 रन दूर हैं.

दूसरी पारी में ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिला.

299 रनों की बढ़त के आधार पर वेस्ट इंडीज टीम को फॉलोऑन न देकर कप्तान कोहली ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत खराब रही.

वेस्ट इंडीज के तेज गेंद बाज कीमर रोच ने शुरूआती तीन झटके दिए केएल राहुल छह, मयंक अगरवाल ने 4 रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य के स्कोर पर आउट हुए.

अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने एक बार फिर मिडिल आर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. रहाणे ने 64 रन बनाए वहीं पहली पारी में शतक लगाने वाले विहारी ने 53 रन बनाए.

जमैका टेस्ट में तीसरे दिन 87 रन पर सात विकेट के नुकसान पर खेलने उतरी वेस्ट इंडीज को भारतीय टीम ने सिर्फ 75 मिनट के अंदर 14.1 ओवर में उसके बाकी के बचे तीन बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

इस दौरान वेस्ट इंडीज टीम अपने स्कोर बोर्ड में केवल 30 रन ही जोड़ सकी और पूरी टीम 117 रन पर ऑल आउट हो गई. बुमराह ने 27 रन देकर छह विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शम्मी ने दो, जडेजा ने एक और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया.


खेल-कूद