दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से नौ विकेट दूर टीम इंडिया
Twitter
विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारतीय टीम को जीत के लिए साउथ अफ्रीका के और नौ विकेट की दरकरार है.
पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर दूसरी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम ने 67 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 323 रन पर पारी घोषित की. जिसमें रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया वहीं उनके साथी खिलाड़ी पुजारा ने भी 80 रनों का योगदान दिया.
मैच के चौथे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 395 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 11 रन बना लिए हैं.
एडिन मार्करम तीन और थेयुनिस डे ब्रयून पांच रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी. साउथ अफ्रीका ने संघर्ष करते हुए पहली पारी में 431 रन बनाए. भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.
पहली पारी में शतक लगाने वाले डीन एल्गर (2) के रूप में अपना एक विकेट खोया. वह रविन्द्र जडेजा का शिकार बने. जडेजा की अपील पर हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया था, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया जो एल्गर के खिलाफ रहा.
दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लक्ष्य उनकी टीम की पहुंच में है.
” मुझे लगता है लक्ष्य हमारी पहुंच में है. मैंने और कगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारत ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद 70 (71) रन की बढ़त हासिल की. उम्मीद है कि कल हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, अच्छी बल्लेबाजी कर मैच को करीब ले जाऐंगे”