फेड कप में क्वालीफाई करने के लिए भारत की चुनौती
Twitter
भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना और करमन कौर थांडी बुधवार को यहां शुरू हो रहे फेड कप टेनिस टूर्नामेंट विश्व ग्रुप दो में क्वालीफाई के लिए भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी.
भारत पूल ए में है जिसमें थाईलैंड के रूप में उसे आसान चुनौती मिली है. असल चुनौती मेजबान कजाखस्तान है जिसके बाद शीर्ष 100 में शामिल दो एकल खिलाड़ी है.
कजाखस्तान की यूलिया पुतिनसेवा विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर है जबकि जरीना दियास 96वें स्थान पर है.
पूल ए और बी की विजेता टीम आपस में खेलेंगी जिससे तय होगा कि विश्व कप दो में किसे जगह मिलेगी.
पूल बी से चीन का शीर्ष पर रहना लगभग तय है जबकि पूल ए में भारत और कजाखस्तान में से कोई पहुंचेगा.
पिछले साल दिल्ली में अंकिता ने पुतिनसेवा को हराया था लेकिन इस बार कजाख खिलाड़ी अपने देश में खेल रही है.
कप्तान विशाल उप्पल ने कहा, “हम एक समय पर एक मैच के बारे में सोच रहे हैं. हमारी पहली चुनौती थाईलैंड को हराना है. कजाखस्तान की टीम मजबूत है लेकिन हमारे खिलाड़ी उलटफेर करने को बेताब हैं.