भारत-पाकिस्तान मैच में खतरा नहीं, दोनों टीमें आईसीसी करार से बंधी: आईसीसी


ICC changed super over rule after crticism

  Twitter

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबले पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता. क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं.

उन्होंने कहा ,”आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए सभी टीमों ने भागीदारी करार पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसके तहत उन्हें टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने होंगे. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो खेलने की शर्तों के अनुसार दूसरी टीम को अंक दिए जाएंगे.”

पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद ऐसी मांग आती रही है कि भारत 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप का मैच नहीं खेले.

भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति ने भी आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों का बहिष्कार किया जाए.

भारतीय टीम ने रांची में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान भी पुलवामा के शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के लिए सेना की विशेष कैप पहनी थी. इसके साथ ही पूरी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दे दी थी.

पाकिस्तान ने इसका विरोध करते हुए आईसीसी को पत्र लिखकर भारत पर खेल के राजनीतिकरण का आरोप लगाया था.

आईसीसी ने हालांकि कहा कि भारतीय बोर्ड ने पहले ही इसकी अनुमति ले ली थी. और इसके पीछे कोई राजनीति नहीं थी.

रिचर्डसन ने कहा, “यह अनुमति पुलवामा मामले में दी गई थी क्योंकि उसका मकसद उन जवानों के परिवारों के लिए धन एकत्र करना था. आईसीसी खेलों को राजनीति से अलग रखती आई है.”

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली में आईसीसी की भूमिका के बारे में पूछने पर रिचर्डसन ने कहा कि यह दोनों बोर्ड पर निर्भर करता है.


खेल-कूद