पाकिस्तानी टीम की मां या टीचर नहीं: सानिया मिर्जा


twitter war between sania mirza and veena malik over viral video

 

भारत-पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के हार जाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उनके देश में खूब आलोचना हो रही है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के चलते पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया के बीट ट्विटर वार छिड़ गया है.

असल में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी 15 जून की रात को एक होटल में डिनर करने गए थे, जबकि अगली सुबह उन्हें भारत से मैच खेलना था. कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस की बिल्कुल भी चिंता नहीं थी. इस वीडियो में सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं.

इस वीडियो के आधार पर वीना मलिक ने अपने ट्विटर पर लिखा, “सानिया, मैं वास्तव में आपके बच्चे के लिए बहुत चिंतित हूं. आप लोग अपने बच्चे को शीशा पैलेस ले गए, क्या यह खतरनाक नहीं है? जहां तक मेरा खयाल है कि आर्ची जंक फूड के लिए पहचान रखता है और यह किसी एथलीट और बच्चे के लिए सही नहीं है. आप तो खुद एक एथलीट और एक मां हैं, आपको यह पता होना चाहिए.”

सानिया मिर्जा ने इसका जबाव ट्विटर पर ही दिया. उन्होंने लिखा, “वीना, मैं अपने बच्चे को शीशा पैलेस नहीं ले गई थी. आपको और बाकी लोगों को इस बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि मैं ये सोचती हूं कि मैं अपने बच्चे का किसी और से भी ज्यादा ख्याल रखती हूं. दूसरी बात यह है कि मैं ना तो पाकिस्तानी टीम की डायटीशियन हूं और ना ही उनकी मां या प्रिंसिंपल और टीचर.”

इससे पहले वीना मलिक ने विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में भी विवादास्पद ट्वीट किया था. वीना मलिक भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके साथ उन्होंने कुछ भारतीय फिल्मों में काम भी किया है.


खेल-कूद