जिम्नास्टिक विश्व कप: उज्ज्वल और योगेश्वर ने क्वालीफाई किया


ujjawal naidu and ashish kumar  qualify for gymnastic world cup

  You Tube

कर्नाटक के उज्ज्वल नायडू ने फ्लोर स्पर्धा में अनुभवी आशीष कुमार को हराकर दोहा में होने वाले कलात्मक जिम्नास्टिक विश्व कप के लिए  क्वालीफाई किया जबकि सेना के योगेश्वर सिंह चयन ट्रायल के दौरान वॉल्ट में शीर्ष पर रहे.

भारतीय खेल प्राधिकरण ने आईजी स्टेडियम में इन ट्रायल्स का आयोजन किया था जिसमें पांच जिम्नास्ट ने हिस्सा लिया. केवल दो स्पर्धाओं फ्लोर और वॉल्ट के लिये ट्रायल्स करवाये गये थे.

भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ (जीएफआई) के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने कहा, ‘‘कर्नाटक के उज्ज्वल नायडू फ्लोर वर्ग में जबकि सेना के योगेश्वर सिंह वॉल्ट में शीर्ष जिम्नास्ट रहे.’’

दिलचस्प बात यह है कि जीएफआई ने पहले आशीष कुमार और योगेश्वर के आवेदन भेजे थे क्योंकि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा जतायी थी लेकिन बाद में साई ने इन दोनों स्पर्धाओं में ट्रायल्स करवाने का फैसला किया था.

भाटी ने कहा, ‘‘आशीष कुमार ने शुरू में विश्व कप में भाग लेने का आग्रह किया था. उन्होंने ट्रायल्स में केवल फ्लोर में हिस्सा लिया लेकिन कई गलतियां करने के कारण शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाए और इस तरह से चयन से बाहर हो गये.’’ दोहा में विश्व कप 20 से 23 मार्च के बीच होगा.

महिला वर्ग में दीपा कर्माकर के नाम को साई ने पहले ही मंजूरी दे दी थी. वह अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी के साथ दोहा जाएंगी.


खेल-कूद