भारत से छीनी गई जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की मेजबानी


UWW takes away junior asian wrestling championship from india.

  Twitter

पाकिस्तान के साथ राजनयिक तनाव के कारण भारत को जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की मेजबानी गंवानी पड़ी चूंकि कुछ दिन पहले ही विश्व कुश्ती की शीर्ष ईकाई यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अपने सभी मान्यता प्राप्त महासंघों से डब्ल्यूएफआई के साथ ताल्लुकात तोड़ने को कहा था.

भारत जुलाई में इस चैम्पियनशिप की मेजबानी को तैयार था जब मूल मेजबान लेबनान ने मेजबानी से इनकार कर दिया था.

पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर भारत ने दिल्ली में हुए विश्व कप में पाकिस्तान के तीन सदस्यीय निशानेबाजी दल को वीजा नहीं दिया था जिससे आईओसी ने आईओए को सेंसर कर दिया था .

इसके बाद यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने अपने सभी मान्य महासंघों से डब्ल्यूएफआई से संपर्क तोड़ने को कहा था.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने आशंका जताई है कि अगर मसला हल नहीं हुआ तो भविष्य में उसे टूर्नामेंटों की मेजबानी नहीं मिलेगी .

महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, “यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने कहा है कि जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप अब भारत की बजाए थाईलैंड में होगी. हमने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी नहीं की थी. हम यूडब्ल्यूडब्ल्यू एशिया की मदद के लिए आगे आए थे. हमें अगले साल बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी में जरूर दिक्कतें पेश आएंगी.”

उन्होंने कहा, “सरकार को इस बारे में कुछ करना होगा. वैसे आम चुनाव से पहले कुछ हो पाना संभव नहीं है.”


खेल-कूद