मियांदाद का 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 19 रन दूर विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज जब वेस्ट इंडीज के साथ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेंगे तो वे अपनी रिकॉर्ड बुक में एक नया रिकॉर्ड जोड़ने के करीब होंगे.
कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अब उनसे सिर्फ 19 रन दूर है. फिलहाल पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद अभी तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं.
वेस्ट इंडीज के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन पहले भी काफी आकर्षक रहा है. अगर बात 50 ओवर के फार्मेट की करें तो न्यूजीलैंड के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही उनका स्ट्राइक रेट और औसत सबसे बेहतर है.
कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ प्रति 1.94 पारियों के औसत से अर्ध शतक बनाए हैं. न्यूजीलैंड के मामले में ये औसत 1.92 के साथ थोड़ा बेहतर है.
अगर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अधिकतम रन बनाने के रिकॉर्ड में कोहली और मियांदाद की तुलना करें तो कोहली बहुत आगे नजर आते हैं. मियांदाद ने वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाफ 1930 रन बनाने के लिए 64 पारियां खेली हैं. वहीं अगर कोहली इस मैच में 19 रन बना लेते हैं तो वे सिर्फ 34 पारियों में इस महान पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
मियांदाद का ये रिकॉर्ड करीब 26 साल पुराना है. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच 1993 में खेला था.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्ट इंडीज के दौरे पर है. जहां टी-20 सीरीज वह पहले ही 3-0 से जीत चुकी है. वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. अब चूंकि सिर्फ दो मैच बचे हैं ऐसे में दोनों टीमें आज का मैच जीतकर सीरीज की हार से बचना चाहेंगी.