अभ्यास मैचों में आज ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से और इंग्लैंड अफगानिस्तान से भिड़ेगा
इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप में आज अभ्यास मैचों के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से और इंग्लैण्ड अफगानिस्तान से भिड़ेगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने बीती 25 मई को खेले गए अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 12 रन के करीबी अंतर से मात दी थी. वहीं अफगानिस्तान ने पहले ही अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराकर इस विश्व कप में अपनी मजबूत दावेदारी जे कयासों को सही साबित किया था.
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच साउथंपटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका का भी यह दूसरा अभ्यास मैच होगा. अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 87 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
मौसम के लिहाज देखा जाए तो साउथंपटन में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. तापमान 17 डिग्री रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिससे तेज गेंदबाजों को पिच पर मदद मिल सकती है.
वहीं इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच किंग्सटन ओवल में खेला जाएगा. इसी मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कुछ दिन पहले अपनी स्विंग गेंदबाजी से परेशान किया था.
माना जा रहा है कि आज भी पिच की स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मार्गन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में अपनी उंगली चोटिल कर बैठे थे. हालांकि उनकी चोट कोई बहुत गंभीर नहीं बताई जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी एरॉन फिंच कप्तान हैं जबकि श्रीलंका की कमान दिमुथ करुनारत्ने के हाथ में है.