26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे क्यों कहते हैं?


बॉक्सिंग डे, बॉक्सिंग डे मैच, विराट कोहली, भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच, Boxing Day, Boxing Day Match, Virat Kohli, India Australia Test Match

  twitter.com/MCG

क्या आपको पता है कि क्रिसमस के ठीक बाद वाले दिन को बॉक्सिंग डे क्यों कहा जाता है?

क्रिसमस के ठीक बाद वाले दिन को गिफ्ट में मिले बॉक्स को खोलने के लिए जाना जाता है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में हर साल बॉक्सिंग डे वाले दिन टेस्ट मैच खेलने की परंपरा रही है.

बॉक्सिंग डे को भी लेकर कुछ कहानियां हैं. लोगों का मानना है कि रोमन काल में लोग गिफ्ट के बॉक्स चर्च के बाहर रखकर चले जाते थे. जमा हुए बक्सों को आसपास के गरीब बच्चों में बांट दिए जाते थे. तभी से बॉक्सिंग डे की परंपरा आज तक चली आ रही है.

इस वर्ष बॉक्सिंग डे पर तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला, भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न में होगा. दूसरा, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में खेला जायेगा और तीसरा मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होगा.

वहीं इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. भारत ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों का एलान कर दिया है.

तीसरे टेस्ट मैच से दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल को टीम से छुट्टी कर दी गई है. जबकि मयंक अग्रवाल को अंतिम 11 में शामिल किया गया है. भारत ने अब तक बॉक्सिंग डे टेस्ट पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें भारत को 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, एक मैच में जीत मिली है. बाकी के तीन मैच ड्रॉ हुए हैं.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के अंतिम 11 खिलाड़ी हैं;  विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल , हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह


खेल-कूद