महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत


 

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. यह भारत की पाकिस्तान पर चौथी और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है.

टॉस जीतने के बाद भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 133 रन बनाए. भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत की ओर से मिताली राज ने 47 गेंद पर 56 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब हासिल किया. भारत का अगला मैच आयरलैंड के साथ 15 नवंबर को खेला जाएगा.

पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही. पहले 36 गेंद पर 30 रन बनाने के साथ पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिया. पाकिस्तान की छह बल्लेबाज दहाई अंक में भी रन नहीं बना पाए.

भारत की ओर से पूनम यादव और दयालन हेमलता ने क्रमशः 22 और 34 रन देकर दो-दो विकेट लिए. अरुंधती रेड्डी ने 24 रनों के साथ एक विकेट लिया.

भारत की टीम के खिलाड़ी- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिगेज, मिथाली राज, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, वेदा कृष्णामूर्ति, राधा यादव, पूनम यादव और डायलन हेमलता.

पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी- जवेरिया खान (कप्तान), आलिया रियाज, एनम अमीन, आयशा जफर, नाहिदा खान, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सना मीर, डियाना बैग.


खेल-कूद