हॉकी विश्व कप : जर्मनी ने मलेशिया को हरा क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई


world cup hockey germany beats malaysia

 

विश्व कप हॉकी के पूल डी के एक मैच में जर्मनी ने मलेशिया को 5-3 से हरा दिया है. इसके साथ ही जर्मनी की टीम ने विश्व कप के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है और मलेशिया की टीम विश्व कप के दौर से बाहर हो गई है. जर्मनी ने मैच का पहला गोल खेल शुरू होने के दो मिनट के अंदर ही कर दिया था.

दूसरा गोल भी जर्मनी की ओर से मैच के 14वें मिनट में हुआ. इसके चार मिनट बाद ही 18वें मिनट में जर्मनी ने एक और गोल कर मलेशिया पर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली. मैच के 26वें मिनट में मलेशिया ने पेनाल्टी कॉर्नर की मदद से गोल करते हुए खेल में वापसी की. मलेशिया की तरफ से यह गोल राजी रहीम ने किया.

इसके फौरन बाद नाबिल नूर के किए गए गोल की बदौलत मलेशिया ने स्कोर 2-3 कर लिया. लेकिन इसके बाद फिर जर्मनी के मार्को मिल्टकाउ ने 38वें मिनट में गोल कर स्कोर के अंतर को 4-2 पर ला खड़ा किया. 42वें मिनट में मलेशिया को एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर का मौका मिला जिसे राजी रहीम ने गोल में तब्दील कर मलेशिया के लिए उम्मीदें जगा दी. मैच का स्कोर 4-3 हो चुका था और मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंच चुका था.

लेकिन 58वें मिनट में जर्मनी की ओर से टिम ने गोल कर स्कोर 5-3 कर दिया और मलेशिया की उम्मीदें पर पानी फेर दिया.

जर्मनी की टीम की वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 6 है तो मलेशिया की टीम की वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 12 है. जर्मनी की टीम 13 दिसंबर को अपना क्वार्टर फ़ाइनल खेलेगी.


खेल-कूद