विश्व कप: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहला अभ्यास मैच आज
Twitter
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में आज से अभ्यास मैचों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. पहला मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच में खेला जाएगा. अफगानिस्तान पाकिस्तान को हराकर अपने खेल को और निखारना चाहेगा. वहीं दूसरी ओर हाल में खत्म हुई सीरीज में इंग्लैंड से मिली कड़ी हार के बाद पकिस्तान की टीम अपना खोया सम्मान पाने की कोशिश करेगी.
विश्व कप में 2015 में पदार्पण के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी छलांग लगाने वाली टीम अफगानिस्तान अगर एक-दो बड़ी टीमों को पटखनी देने में सफल रहे तो किसी को आश्चर्य नहीं होगा.
विश्व कप में सभी टीमों को एक दूसरे से भिड़ना है और ऐसे में कोई भी टीम उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी. 2015 में अफगानिस्तान सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर सका था लेकिन उस समय राशिद खान जैसे मैच विजेता टीम में नहीं थे.
वहीं साल 2017 की आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी की विजता टीम पाकिस्तान इस विश्व कप में अभ्यास मैचों में बढ़िया प्रदर्शन आईसीसी की सबसे बड़ी ट्रॉफी के लिए मजबूत दावेदारी पेश करेंगे. लेकिन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी परेशानी उनकी खुद की फॉर्म हैं.
सभी अभ्यास मैच 24 मई से 28 मई के बीच खेले जाएंगे.