विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका धो पाएगी ‘चोकर्स’ का धब्बा!


world cup: south africa is one the best balling side

 

दर्शकों का इंतजार खत्म हो रहा है, कल विश्व कप की अधिकारिक शुरुआत होने जा रही है. इस पहले मैच में क्रिकेट जगत की दो मजबूत टीमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका केनिंग्सटन ओवल में भिड़ेंगी. हालांकि इंग्लैंड को ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका कमजोर है.

दक्षिण अफ्रीका क्यों है पसंदीदा?

दशकों से एक बेहतरीन टीम होने के बावजूद ये टीम विश्व कप जीतने में नाकाम रही है. हर बार जब लगा कि इस बार तो दक्षिण अफ्रीका विश्व कप ट्रॉफी ले जाएगी, उसने मौका गंवा दिया. इसके एक नहीं कई उदाहरण हैं. चाहे वो 1992 का विश्व कप हो, 1999, 2003 या 2007 का हो दक्षिण अफ्रीका हमेशा ‘चोकर’ साबित हुई.

लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कुछ स्थिर नहीं होता. इस बार इस टीम को भले इतना भाव ना मिल रहा हो, लेकिन खिलाड़ियों के पक्ष से बात करें तो ये टीम बेशक जबरदस्त है.

डेल स्टेन, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, हासिम अमला और जेपी डुमिनी जैसे एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की इस टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में इस टीम को पसंद करने के वाजिब कारण हैं.

क्या होगा उनका गेम प्लान?

दक्षिण अफ्रीका के पास बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी है, उनका मध्यक्रम भी फार्म में चल रहा है. लेकिन स्टेन गन के नाम से मशहूर डेल स्टेन की अगुआई में उनकी पेस बैटरी विपक्षी खेमे में खौफ पैदा करने के लिए काफी है.

दक्षिण अफ्रीका के पास डेल स्टेन के अलावा कैसिगो रबाडा, नगीडी जैसे पेसर हैं और इमरान ताहिर जैसा स्पिन गेंदबाज मौजूद है. ताहिर अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने में माहिर हैं.

ये सब बातें कप्तान डुप्लेसिस के दिमाग में चल रही होंगी. अगर इस लिहाज से देखें तो वे अपने गेंदबाजों पर दांव लगाना पसंद करेंगे. आज के दौर में स्कोर 300 के पार जाना आम हो गया है, डुप्लेसी चाहेंगे कि वे विपक्षी टीम को 300 के अंदर समेट दें.

किस खिलाड़ी पर होंगी नजरें?

इस बार इस अफ्रीकी टीम में जिस खिलाड़ी पर सबकी निगाहें होंगी वो हैं इमरान ताहिर. इस 40 वर्षीय गेंदबाज का शायद ये आखिरी विश्व कप हो, लेकिन वे सबको चौंकाने के लिए तैयार हैं.

इस बार के आईपीएल में इमरान ताहिर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए हैं. अगर उनकी यही फार्म विश्व कप में जारी रहती है तो वे विपक्षी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

आपको इस टीम का कौन सा मैच नहीं छोड़ना चाहिए?

इस सवाल का जवाब हो सकता है पहला और आखिरी लीग मैच. पहला मैच इंग्लैंड के साथ है, जिसके बारे में कहा जा सकता है कि एक तरफ जहां दुनिया का सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम है वहीं दूसरी ओर सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. इस लिहाज से ये मैच काफी मनोरंजक होने जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. इस मैच में दो बराबर की टीमें आमने-सामने तो होंगी ही साथ ही ये मैच सेमीफाइनल के रास्ते खोलने वाला भी हो सकता है.


खेल-कूद