फ्रांस: आगजनी में 900 हेक्टेयर जंगल बर्बाद, आग पर काबू पाने में जुटे 500 कर्मी


900 hectares of forest destroyed after fire in France,

 

दक्षिणी फ्रांस में चीड़ के 900 हेक्टेयर जंगल को बर्बाद कर चुकी आग को काबू करने के लिये 500 से अधिक दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है. अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी है.

कैरकैसन शहर के दक्षिण-पूर्व में औड के जंगलों में 14 अगस्त की दोपहर आग लग गई थी. औड अग्निशमन विभाग के कमांडर फिलिप फैबर ने कहा कि करीब 900 हेक्टेयर (2,200) क्षेत्र में जंगल बर्बाद हो चुका है.

उन्होंने कहा कि रात को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के कारण आग की लपटें तेज हो गईं. हालांकि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.


Uncategorized