लोकसभा चुनाव 2019 कार्यक्रम की घोषणा शाम पांच बजे
निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा शाम पांच बजे करेगा. चुनाव अप्रैल-मई महीने में सात से आठ चरणों में होने की संभावना है. इसके साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान भी हो सकता है. लोकसभा और इन राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते हैं.
दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम पांच बजे निर्वाचन आयोग प्रेस कॉफ्रेंस करने जा रहा है.
जम्मू कश्मीर के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान भी किया जा सकता है.
सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई, आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 18 जून, उड़ीसा विधानसभा का कार्यकाल 11 जून और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून के पहले सप्ताह को खत्म हो रहा है. जम्मू कश्मीर में निर्वाचित सरकार के अल्पमत में आने के बाद राष्ट्रपति शासन लागू है.
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद 17वीं लोकसभा का गठन किया जाएगा.
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे.
आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी.