असम एनआरसी में सुधार के लिए नई मसौदा सूची जारी, एक लाख और हो सकते हैं बेघर
असम में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी) में सुधारों के तहत एक नई मसौदा सूची जारी की गई है. इस सूची में एक लाख से ज्यादा नामों को शामिल किया गया है. ये उन लोगों के नाम हैं, जिन्हें पिछली लिस्ट में जगह दी गई थी, लेकिन वे अपनी नागरिकता के दावों के लिए पर्याप्त साक्ष्य देने में असमर्थ रहे थे.
जिन लोगों के नाम इस सूची में शामिल हैं वे 11 जुलाई तक एनआरसी केंद्रों पर जाकर अपने दावे दर्ज करा सकते हैं.
एडिशनल ड्राफ्ट एक्स्क्लूशन लिस्ट के नाम से जारी इस लिस्ट में 1,02,462 लोगों को शामिल किया गया है. एनआरसी संयोजक की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि ये सूची नागरिकता अधिनियम की धारा पांच के तहत जारी की गई है.
इससे पहले 30 जुलाई 2018 को जारी की गई मसौदा सूची में 40 लाख लोगों के नाम मौजूद नहीं थे. जबकि इसके लिए कुल 2.9 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था.
असम में इस समय सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एनआरसी में सुधार किया जा रहा है. इसकी अंतिम सूची आगामी 31 जुलाई को जारी की जाएगी.