आतिशी पारी के दौरान डेविड वार्नर ने बनाए कई रिकॉर्ड, बांग्लादेश के सामने 382 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे विश्व कप लीग मुकाबले में डेविड वार्नर ने आतिशी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए. कुल 50 ओवर समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के सामने 382 रन का विशाल लक्ष्य रखा है.
पारी की शुरुआत में डेविड वार्नर को नौ रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला. लेकिन इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और विश्व कप 2019 में सर्वाधिक स्कोर बनाने के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
डेविड वार्नर ने अपनी इस पारी में 147 गेंद पर 166 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और पांच छक्के लगाए. वे एकदिवसीय क्रिकेट में अपने सर्वाधिक स्कोर से बस थोड़ा ही पीछे रह गए.
डेविड वार्नर विश्व कप के इतिहास में ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने दो बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस विश्व कप का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया.
डेविड वार्नर और एरन फिंच की सलामी जोड़ी ने इस विश्व कप में पांचवीं बार 50 रन से अधिक की साझेदारी की. दूसरी सलामी जोड़ियां अभी तक केवल तीन बार ही ऐसा कर पाई हैं.
इस पारी के बाद डेविड वार्नर पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिसने छह अलग प्रतिद्वंदियों के खिलाफ 150 से अधिक का स्कोर बनाया हो.
वहीं सबसे तेज 16 शतक लगाने के मामले में डेविड वार्नर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 115 वीं पारी में अपना सोलहवां शतक लगाया, वहीं डेविड वार्नर ने ऐसा अपनी 112 वीं पारी में किया. सबसे तेज 16 शतक लगाने के मामले में हाशिम अमला सबसे आगे हैं. उन्होंने अपना सोलहवां शतक 94 वीं पारी में लगाया.