एचआरडी मंत्रालय ने जामिया, एमएमयू से हालात के बारे में रिपोर्ट मांगी
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से उनके परिसरों में हुए हिंसक घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी और उनसे शांति सुनिश्चित करने के लिए कहा.
दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति एचआरडी मंत्रालय गए और उन्होंने तथ्य पेश किए.
एक सूत्र ने बताया, ‘दोनों कुलपति आज मंत्रालय आए थे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. दोनों परिसरों में अब स्थिति सामान्य है और हॉस्टल में रह रहे अधिकतर छात्र घर चले गए हैं क्योंकि अवकाश की घोषणा कर दी गई है. जनवरी में विश्वविद्यालयों के खुलने पर लंबित परीक्षा के नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी.’
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने एचआरडी मंत्रालय को सूचित किया कि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने जामिया के पुस्तकालय में छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया.
पुलिस रविवार को जामिया और एएमयू के परिसरों में घुसी और संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग किया.
सूत्र ने कहा, ‘एचआरडी मंत्रालय से इस सबंध में अभी तक कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है.’
सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जामिया और एएमयू को छोड़कर 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हालात शांतिपूर्ण हैं और परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जा रही हैं.
अधिकारियों ने बताया कि देश में 42 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं और केवल कुछ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए.