नील आर्मस्ट्रॉन्ग के स्पेससूट को लोगों के देखने के लिए रखा गया
Wikimedia Commons
नील आर्मस्ट्रॉन्ग के चांद पर गए 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर उनके पहने गए स्पेससूट को स्मिथसोनियन एयर एवं स्पेस म्यूजियम में लोगों के देखने के लिए रखा गया है.
म्यूजियम कैलेंडर के लिए 16 जुलाई की तारीख अत्यंत महत्वपूर्ण है. 50 साल पहले ठीक इसी दिन अपोलो-11 चांद की यात्रा पर जाने के लिए निकला था. 16 जुलाई 1969 को नील अपने साथियों के साथ महत्वपूरण मिशन पर निकले थे.
नील के बेटे रिक और अमेरिका के उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने एक समारोह में स्पेससूट का उद्घाटन किया.
इस मौके पर पेंस ने लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए याद दिलाया कि कैसे साल 1969 में इस मिशन ने अमेरिका के सभी लोगों को जोड़ने का काम किया था.
“जिस व्यक्ति ने इस सूट को पहना था, उस पल में उसने हमारे देश और पूरी दुनिया को करीब लाने का काम किया था. यह विज्ञान और मानव समझ में योगदान करने से बढ़कर है.”
उन्होंने कहा, “किसी भी अंतरिक्ष यात्री को हीरो कहलाना पसंद नहीं था. इस सूट को जिन्होंने पहना था, खासकर उन्हें यह कहलाए जाने से घोर आपत्ति थी. लेकिन, अगर नील आर्मस्ट्रॉन्ग हीरो नहीं थे, तो कोई हीरो नहीं हैं.”
13 साल तक आर्मस्ट्रॉन्ग का स्पेससूट लोगों के देखने के लिए नहीं रखा गया था. इस दौरान स्पेससूट के रखरखाव का काम चल रहा था.
स्पेससूट की देखरेख करने वाली लीजा यंग के काम पर म्यूजियम ने आपत्ती जताते हुए कहा कि सूट की देखरेख का काम मिलकर किया गया था. जिसे कई बार नजरअंदाज किया गया है.
स्पेससूट के रखरखाव का काम करने वाले लोगों ने इसे बनाने वाले और डिजाइन करने वालों से साक्षात्कार किया. साथ ही उन्होंने सूट बनाने में लगे सामग्रियों के बारे में भी शोध किया.