जडेजा ने संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया
India Today
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया है. रवींद्र जडेजा ने ऐसा संजय मांजरेकर द्वारा उनकी आलोचना करने के बाद किया है.
जडेजा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आपने जितने मैच खेले हैं, मैं उससे दोगुने मैच खेल चुका हूं और अभी भी खेल रहा हूं. उन लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ हासिल किया है. मैं आपके बड़बोलेपन के बारे में बहुत सुन चुका हूं.”
दरअसल, इंग्लैंड से मात खाने के बाद रवींद्र जडेजा को प्लेयिंग इलेवन में शामिल करने की बात उठी थी. संजय मांजरेकर से जब इस बारे में पूछा गया, तब उन्होंने जडेजा के बारे में टिप्पणी की थी.
संजय मांजरेकर से पूछा गया था कि इंग्लैंड के खिलाफ युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने काफी रन दिए, क्या इनमें से किसी की जगह रवींद्र जडेजा को खिलाया जा सकता है.
इसके जवाब में मांजरेकर ने कहा, “मैं किश्तों में प्रदर्शन करने वाले जडेजा जैसे खिलाड़ियों का प्रशंसक नहीं हूं. टेस्ट मैचों में जडेजा पूरी तरह से गेंदबाज हैं. लेकिन 50 ओवर के खेल में मैं एक बल्लेबाज और स्पिनर को प्राथमिकता दूंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “आप अपवाद परिणामों के आधार पर फैसले नहीं ले सकते हैं. भारत का इंग्लैंड से हारना अपवाद. इस मैच में स्पिनरों का रन देना भी अपवाद है.”
रवींद्र जडेजा भारतीय विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें प्लेयिंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. वे बस सब्स्टीट्यूट के तौर पर फील्डिंग करते ही नजर आए हैं.