शिव थापा प्रेसीडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने


shiva thapa became the first Indian to win gold medal in the president Cup

  Twitter

चार बार के एशियाई पदकधारी शिव थापा कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में वाकओवर मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.

अपने नए भार वर्ग 63 किग्रा (ओलंपिक वर्ग) में अंतरराष्ट्रीय शुरुआत करने वाले थापा को फाइनल में कजाकिस्तान के जाकिर सफिउल्लिन से भिड़ना था जो चोट के कारण रिंग में नहीं उतरे. इससे बिना खेले ही थापा विजेता घोषित कर दिए गए.

थापा इससे पहले इस साल एशियाई चैम्पियनशिप के सेमी फाइनल में सफिउल्लिन से हार चुके थे.

थापा के स्वर्ण के अलावा महिला मुक्केबाज परवीन (60 किग्रा) ने रजत पदक हासिल किया. उन्हें फाइनल में स्थानीय खिलाड़ी रिम्मा वोलोसेंको से शिकस्त झेलनी पड़ी.

ओलंपिक भार वर्ग में हुए बदलाव से पहले 60 किग्रा वर्ग में खेलने वाले थापा ने कहा, ‘‘ नए वजन वर्ग में खुद को ढालना आसान रहा. मैंने बहुत अधिक कठिनाई का सामना नहीं किया. जाहिर है कि 64 किग्रा भार वर्ग के मुक्केबाजों की ताकत को देखते हुए उनका सामना करना मुश्किल था लेकिन कुछ भी असंभव नहीं.’’

थापा सितंबर में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए हुए ट्रायल्स में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक से हार के कारण टीम में जगह नहीं बना सके थे. भारत के दो अन्य मुक्केबाज दुर्योधन सिंह नेगी (69 किग्रा) और स्वीटी बूरा (81 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारने के कारण कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हारने के कारण बिना पदक के ही बाहर हो गए हैं.


Uncategorized