मीडिया पर फिर बरसे ट्रंप, कहा- सूत्रों का नाम देना अनिर्वाय हो
मीडिया संगठनों और पत्रकारों पर अक्सर बरसने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि किसी भी खबर में मीडिया समूह को खबर के सोर्स या सूत्र का नाम जरूर देना चाहिए.
ट्रंप ने अमेरिकन मीडिया पर गैर-ईमानदार रिपोर्टिंग करने का आरोप भी लगाया. शनिवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप अचानक द न्यू यॉर्क टाइम्स की व्हाइट हाउस संवाददाता मैगी हाबेरमन की निजी आलोचना करने लगे. उन्होंने संवाददाता पर अस्पष्ट या गलत सूत्रों के आधार पर खबरें करने का आरोप लगाया.
ट्रंप ने कहा, ‘…सूत्र जैसे कि कोई भी नहीं और ये खुद ही खबरें गढ़ते हैं.’
ट्रंप के मुताबिक ‘सूत्र ने कहा’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल सबसे अधिक सीएए, न्यू यॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट में होता है.
ट्रंप ने कहा, ‘सूत्रों का नाम देना अनिर्वाय होना चाहिए… अगर सूत्र है तो नाम दीजिए… मुझे नहीं लगता कि सूत्र होते हैं.’
मैगी हाबेरमन ने अपने सहयोगी जोनाथन मार्टिन के साथ लिखे एक लेख में कहा था कि रिपब्लिकन्स का मानना है कि कोरोना वायरस को लेकर चीन को आरोपित करने से आने वाले मुश्किल होते चुनाव में वो अपनी स्थिति बेहतर कर सकते हैं.
कुछ समय पहले हाबेरमन ने सूत्रों के आधार पर एक खबर में लिखा कि व्हाइट हाउस के नए चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडॉज सदस्यों के साथ हुई बैठक में दो मौकों पर रोए हैं.
ट्रंप ने इसे अस्पष्ट सूत्रों के आधार पर की गई रिपोर्टिंग करार दिया.
ट्रंप ने कहा, ‘आपको पता है, उनकी रूस पर की गई रिपोर्टिंग के लिए उन्हें पुलित्जर मिला है, पर वो गलत थी. इसी तरह सभी गलत हैं. इन सभी को अपना प्राइज लौटाना चाहिए. वो न्यू यॉर्क टाइम्स की तीसरे दर्जे की रिपोर्टर हैं.’
बीते हफ्ते ट्रंप ने एक वीडियो क्लिप में उनका नाम शामिल किया था. ये क्लिप ट्रंप के कोरोना वायरस से निपटने पर मीडिया में चली आलोचक खबरों का स्पष्टीकरण था.