जी20 के सहयोगियों पर दबाव बना रहा है अमेरिका
यूरोपीय संघ (ईयू) देशों के तीव्र विरोध के बावजूद अमेरिका जी 20 के सहयोगियों पर जलवायु परिवर्तन को लेकर दवाब बना रहा है.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के सूत्र ने मीडिया को यह जानकारी दी.
ओसाका में फ्रांसीसी राष्ट्रपति से जुड़े एक सूत्र ने पत्रकारों को बताया, ‘‘तीन या चार (देश) पर संदेश को कमजोर करने का अमेरिकी दबाव है.’’
जी20 समूह के नेताओं का ओसाका में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन चल रहा है.
सूत्र ने अमेरिका द्वारा लक्षित किए जा रहे देशों के नाम बताने से इनकार कर दिया. बहरहाल, नए राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के तहत ब्राजील और तेल उत्पादक सऊदी अरब दोनों को जलवायु परिवर्तन की परिघटना पर संदेह है.
अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते के किसी भी अनुमोदन के विरोध में है और उसकी इस समझौते से हटने की योजना है.