Vishesh Charcha: 15 अगस्त को काले झंडे के साथ क्यों सड़क पर उतरे देश के किसान
देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लेकिन देश को खाद्यान्न संकट से आजादी दिलाने वाले किसान काले झंडे के साथ प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. 15 अगस्त को इस आंदोलन की वजह हैं केंद्र के कृषि संबंधी अध्यादेश. सरकार इन बदलावों से किसानों को लाभ होने के दावे कर रही है. लेकिन किसान इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार ने अध्यादेशों को लाने से पहले किसानों से कोई बात नहीं की और ये अध्यादेश एमएसपी को खत्म करने की दिशा में उठाया गया कदम हैं. क्या किसानों से बात किए बगैर उनसे जुड़ा कोई फैसला करना उनकी आजादी पर चोट नहीं है? इसके अलावा और क्या है किसानों की आशंकाएं, इसी मुद्दे पर देखिए आज की हमारी विशेष चर्चा- अन्नदाताओं के लिए आजादी के मायने क्या हैं?