Vishesh Charcha : किसानों की जान पर क्यों भारी है कोरोना?


 

कोरोना से लड़ने के लिए मार्च में लॉकडाउन घोषित हुआ तो सब कुछ थम गया लेकिन अन्नदाता खेतों में डटे रहे. हम तक फल, सब्जियां और अनाज पहुंचाते रहे. अब खबर आई है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों की खुदकुशी बढ़ गई है. आखिर देश का किसान बेसहारा क्यों महसूस कर रहा है? क्यों सरकारें उनकी मदद करने से कतरा रही हैं? क्या है किसानों को इस मुश्किल से बाहर निकालने का उपाय? इस पर आज की विशेष चर्चा: किसानों की जान पर क्यों भारी है कोरोना?


वीडियो